बलिया, अक्टूबर 13 -- रसड़ा। बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज, पकवाइनार में रविवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व महिला सशक्तिकरण विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 93 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुराग तिवारी व प्रशासनिक अधिकारी कर्नल रविंद्र किंगरा के निर्देशन में हुआ। वेबिनार की मुख्य वक्ता डॉ. आलिया खातून असिस्टेंट प्रोफेसर (मथुरा पीजी कॉलेज रसड़ा) ने व्याख्यान देते हुए कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब महिलाओं को समान अवसर और शिक्षा मिले। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ केवल एक नारा नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन का अभियान है।कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहम्मद अब्दुलरब सिद्दीकी व प्राचार्य डॉ. आशुतोष सिंह ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...