बांका, मार्च 3 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में सहकारी समितियों के जरिये समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए किसानों की ओर से किये जाने वाले आवेदन व उसके भुगतान से लेकर धान की खरीद एवं उससे तैयार किये जाने वाले सीएमआर (चावल) के कार्य पूरी तरह सहकारिता विभाग के वेबसाईट पर आधारित हैं। जिससे कोई भी एक क्लिक पर इसकी पूरी रिपोर्ट और गतिविधियों की जानकारी हासिल कर सकता है। ऐसे में कभी वेबसाईट में किसी भी तरह की कोई गडबडी होने पर धान खरीद से जुडे सारे काम ठप हो जाते हैं। इसी तरह अभी सहकारिता विभाग के वेबसाईट को अपग्रेड किये जाने से खरीद किये गये धान से सीएमआर तैयार कर उसे एसएफसी को उपलब्ध कराने पर विराम लग गया है। ये हालात बांका में ही नहीं सूबे के सभी जिलों में है। जिससे 25 फरवरी से ही यहां निबंधित 16 मिलों में धान की मिलिंग का कार्य पूरी तरह बंद...