मेरठ, नवम्बर 21 -- जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों से बंद पड़ी साइट के चलते आवेदन अपलोड नहीं हो पा रहे हैं। गुरुवार को साइट चलने के बाद भी आवेदकों को राहत नहीं मिली। स्पीड स्लो होने के चलते फार्म अपलोड करने में कर्मचारियों को भी परेशानी हुई। गुरुवार सुबह से ही आवेदक प्रमाण पत्र के लिए विभाग में परेशान घूमते रहे। प्रमाण पत्र लेने के लिए नगर निगम पहुंचे लोगों ने कहा कि आए दिन वेबसाइट बंद रहती है। नगर निगम को स्थायी वैकल्पिक व्यवस्था बनाए या पोर्टल की तकनीकी संरचना को मजबूत करें ताकि आवश्यक दस्तावेजों के लिए बार-बार परेशान ना होना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...