लखनऊ, जुलाई 26 -- साइबर जालसाज ने इडियन स्पोर्ट्स अवार्ड नाम की वेबसाइट बना उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत तीन अन्य राज्यों के राज्यपाल को एग्जीक्यूटिव मेंबर दिखाकर ठगी की जा रही है। इस मामले में राज्यपाल के अनुसचिव ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। राज्यपाल के अनुसचिव संजय दीक्षित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि 25 जुलाई को मोहित शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने राजभवन के कार्यालय में फोन किया। फोनकर्ता ने बताया कि इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। उक्त वेबसाइट डॉ. सुशील कुमार ने बनाई है। डॉ. सुशील ने वेबसाइट पर खुद को मिनिस्ट्री ऑफ स्पोर्ट्स का डीजी बताया है। वेबसाइट पर नई दिल्ली शास्त्रीनगर का पता, मोबाइल नंबर और एक मेल आईडी भी दी गयी है। इस वेबसाइट में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंद...