मैनपुरी, सितम्बर 16 -- देश के विभिन्न राज्यों और यूपी के विभिन्न जिलों के लोगों के साथ साइबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय साइबर क्राइम गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल पर हॉटस्पॉट चिह्नित करके इन आरोपियों की गिरफ्तारी की। ये नटवरलाल जस्ट डायल वेबसाइट पर कोल्ड ड्रिंक्स की डीलरशिप देने का फर्जी विज्ञापन लगाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। हरियाणा, असम के लोगों के साथ ठगी की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, नकदी, कार बरामद की है। एसपी सिटी अरुण कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में इस सफलता की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि मैनपुरी पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे धोखाधड़ी की शिकायतों से जुड़े हॉटस्पॉट को चिह्नित किया और इसकी जांच साइबर क्राइम थाना प्रभारी संतोष ...