हापुड़, नवम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी हो चुकी है और इसकी तैयारी के लिए मॉडल पेपर भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। विद्यार्थी अब वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा तैयारी शुरू कर सकेंगे और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को संपन्न होंगी। परीक्षा की तिथियों के घोषित होने के साथ ही केंद्रों के निर्धारण की रूपरेखा भी तैयारी हो गई हैं। समय सारिणी जारी होने के बाद विद्यालयों में भी कोर्स को तेजी के साथ पूरा कराया जा रहा है। वहीं विद्यार्थियों ने भी पढ़ाई के लिए दिनचर्या में बदलाव शुरू कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए बोर्ड ने भी अपनी वेबसाइट पर मॉडल पेपर भी अपलोड कर दिए हैं। यूपी बोर्ड ने प्रमुख विषयों के मॉडल प्र...