बागपत, दिसम्बर 7 -- वेयूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए इस बार परीक्षकों का डाटा वेबसाइट पर अपडेट करना होगा। इसके लिए शिक्षकों की अपनी योग्यता और विषय की जानकारी बेवसाइट पर देनी होगी। बोर्ड ने इसके लिए संसोधन करने का समय दिया है। इसके साथ ही केंद्रों पर फेस रीडिंग को लेकर भी विभाग में चर्चा जोरों पर चल रही है। बोर्ड परीक्षा के दौरान संबंधित विषय का शिक्षक नहीं होने के बाद भी परीक्षक बनाए जाने के आरोप प्रयोगात्मक परीक्षाओं में लगते रहे हैं, लेकिन इस बार ऐसे आरोपों से बचने के लिए बोर्ड ने स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। इस पर बोर्ड ने शिक्षकों की योग्यता और पढ़ाए जाने वाले विषयों की स्कीनिंग कराने का फैसला लिया है। बोर्ड ने डीआईओएस को जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के जो विवरण उपलब्...