प्रयागराज, नवम्बर 24 -- अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों की सहायक अध्यापक के 1262 और प्रधानाध्यापक के 253 कुल 1515 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट http://jhsaidedposting.upsdc.gov.in/Home.aspx तो सोमवार शाम चालू हो गई लेकिन हजारों अभ्यर्थी देर रात तक आवेदन के लिए परेशान रहे। तमाम अभ्यर्थियों ने आवेदन के लिए लॉगिन करने की कोशिश की तो भर्ती परीक्षा के अनुक्रमांक और मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी ही नहीं मिल रही थी। ओटीपी के लिए देर रात तक कोशिशें करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। यही नहीं छह सितंबर 2022 को संशोधित शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम भी जारी नहीं हो सका है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने तीन नवंबर से वेबसाइट पर संशोधित परिणाम अपलोड करने का पत्र जारी किया था लेकिन आवेदन शुरू होने के बाद भी अभ्यर्थियो...