नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- नए GST 2.0 ने कारों की इतना सस्ता कर दिया है कि ग्राहकों को पास अब ज्यादा बेहतर कार खरीदने का ऑप्शन आ गया है। यानी पहले जो कार 5 लाख में मिल रही थी, अब उस कीमत में बड़ी और बेहतर कार चुन सकते हैं। खास बात ये है कि नई टैक्स कटौती के बाद कुछ कंपनियों ने अपने चुनिंदा मॉडल को पहुत सस्ता कर दिया है। इसमें मारुति, हुंडई, महिंद्रा और किआ के मॉडल शामिल हैं। हम यहां पर 5 पेट्रोल कॉम्पैक्ट कारों के बारे में बता रहे हैं, जिन पर सबसे ज्यादा टैक्स कटौती की गई है।1. किआ सिरोस1.50 लाख रुपए तक की छूट किआ साइरोस अपनी कैटेगीर में सबसे ज्यादा कीमत में कटौती की लिस्ट में टॉप पर है। इसके टर्बो-पेट्रोल HTX प्लस (O) वैरिएंट पर यह बड़ी कटौती सिरोस को एक बेहद आकर्षक ऑप्शन बनाती है, जो आकर्षक कीमत पर परफॉर्मेंस और फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिने...