नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- हुंडई की अक्टूबर सेल्स का ब्रेकअप सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 10 मॉडल बेच रही है। इसमें उसके दो इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं। कंपनी के लिए हर बार की तरह एक बार फिर क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। जबकि, कंपनी की दूसरे SUV मॉडल वेन्यू और एक्सटर ने भी शानदार सेल्स दर्ज की। कंपनी ने पिछले महीने कुल 53,792 गाड़ियां बेचीं। जो एक महीने पहले यानी सितंबर में 51,547 यूनिट का था। हुंडई के लिए वरना, टक्सन और आयोनिक 5 तीन ऐसे मॉडल रहे जो मिलकर भी 1000 यूनिट से कम रहीं। चलिए एक बार कंपनी के सेल्स ब्रेकअप को देखते हैं। हुंडई के सेल्स ब्रेकअप पर नजर डाली जाए तो क्रेटा की अक्टूबर 2025 में 18,381 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर 2025 में इसकी 18,861 यूनिट और अगस्त 2025 में इसकी 15,924 यूनिट बिकी थीं। वेन्यू की अक्टूबर ...