नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- हुंडई की अगस्त 2025 सेल्स ब्रेकअप की डिटेल सामने आ गई है। कंपनी के लिए एक बार फिर क्रेटा ने मैदान मारा। क्रेटा की पिछले महीने 15 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। क्रेटा के अलावा वेन्यू और एक्सटर टॉप-3 में शामिल रहीं। हुंडई के लिए अच्छी बात ये रही कि पिछले महीने कई कंपियों को सेल्स में मंथली गिरावट का सामना करना पड़ा। जबकि, हुंडई की सेल्स में इजाफा देखने को मिला। बता दें कि कंपनी भारतीय बाजार में कुल 10 मॉडल बेच रही है। इसमें उसकी इलेक्ट्रिक कार भी शामिल हैं। चलिए कंपनी की सेल्स पर एक नजर डालते हैं। हुंडई की पिछले 3 महीने की सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो क्रेटा की अगस्त में 15,924 यूनिट बिकीं। जुलाई में इसकी 16,898 यूनिट बिकी थीं। जबकि जून में ये आंकड़ा 15,786 यूनिट का था। वेन्यू की अगस्त में 8,109 यूनिट बिकीं। जुलाई में...