बीजिंग, जनवरी 7 -- वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले ने दुनियाभर के कई देशों को दो धड़े में बांट दिया है। एक धड़ा जो अमेरिका की इस कार्रवाई को जायज ठहरा रहा है तो चीन, रूस जैसे तमाम देश अमेरिका के इस ऐक्शन पर सवाल उठा रहे हैं। चीन अमेरिका पर काफी तमतमाया दिखाई दे रहा है और इसकी असल वजह तेल और व्यापारिक रिश्ते हैं, जो दशकों से बीजिंग और काराकास की दोस्ती का कारण बने हुए हैं। चीन का कहना है कि अमेरिका की यह मांग कि वेनेजुएला तेल सेक्टर में एक एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप बनाए, यह एक दादागिरी वाला काम है और लैटिन अमेरिकी देश की संप्रभुता के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कानून का भी उल्लंघन है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बीजिंग में पत्रकारों से कहा, "वेनेजुएला एक संप्रभु देश है और उसके पास अपने तेल संसाधनों और आर्थिक गतिविधियों पर पूरी स्थायी संप्...