नई दिल्ली, जनवरी 6 -- कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि वेनेजुएला जैसा ही हाल भारत में भी हो सकता है। उन्होंने इस मामले पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया की भी आलोचना की है। अमेरिका ने वेनेजुएला में प्रवेश कर नेता निकोलस मादुरो को गिरफ्तार किया था। मादुरो को न्यूयॉर्क की अदालत में पेश किया गया था, जहां उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है। भारत ने अमेरिका की कार्रवाई पर चिंता जाहिर की थी। सोमवार को चव्हाण ने कहा, 'वेनेजुएला में जो भी हुआ वो यूएन चार्टर के खिलाफ था। एक निर्वाचित राष्ट्रपति को किडनैप किया गया। यह बहुत ही चिंता की बात है कि कल ऐसा किसी भी देश के साथ हो सकता है। कल ऐसा भारत के साथ हो सकता है...। भारत ने हमेशा की तरह इस मामले पर भी कुछ नहीं कहा, वेनेजुएला मामले में कोई स्टैंड नहीं लिया।' उन्होंने कहा, 'रूस और चीन ने स्टैंड लि...