नई दिल्ली, जनवरी 7 -- वेनेजुएला (Venezuela) के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) के गिरफ्तार होने के बाद वहां का शेयर बाजार शानदार प्रदर्शन कर रहा है। वेनेजुएला आईबीसी इंडेक्स महज एक दिन में 50 प्रतिशत चढ़ गया है। यह तेजी मंगलवार को देखने को मिली है। बता दें, राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तार से वेनेजुएला का घरेलू शेयर बाजार काफी खुश नजर आ रहा है। माना जा रही है कि यह वेनेजुएला के लिए पॉलिटिकल और इकनॉमिक बदलाव की घटना है। यह भी पढ़ें- 60 रुपये पहुंचा GMP, खुल गया है IPO, अभी से दिखा रहा है 34% फायदादो दिन में 87% चढ़ा शेयर मंगलवार से पहले सोमवार को वेनेजुएला के शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली थी। तब वहां का घरेलू स्टॉक मार्केट 16 प्रतिशत चढ़ गया था। इससे पहले 29 दिसंबर 2025, दिन सोमवार को वहां के बाजार में 22 प्रतिशत उछाल दर्ज की ...