नई दिल्ली, जनवरी 6 -- Trump's Next Target: अमेरिका की तरफ से वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो के खिलाफ ऐक्शन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तूल पकड़ता नजर आ रहा है। चीन समेत कई देश अमेरिकी कार्रवाई की आलोचना कर रहे हैं और नियमों का उल्लंघन बता रहे हैं। इधर, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की अगले कदम को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि उनके निशाने पर कई और देश भी हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि ट्रंप ग्रीनलैंड, कोलंबिया, क्यूबा, मेक्सिको और ईरान को निशाना बना सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर उन्होंने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन हाल ही में उन्होंने इन नामों का जिक्र किया है। फिलहाल, अमेरिका में मादुरो के खिलाफ मामला अदालत में जारी है, जहां वेनेजुएला के नेता ने खुद को निर्दोष बताया और किडनैप किए जाने का दावा किया है।ग्...