नई दिल्ली, जनवरी 5 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक करीबी सहयोगी की पत्नी कैटी मिलर ने बड़ा बयान दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने ग्रीनलैंड का नक्शा अमेरिकी झंडे में लपेटकर पोस्ट किया और कैप्शन में 'जल्द ही' लिखा था। इस घटनाक्रम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है। यह पोस्ट अमेरिका की ओर से वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद की गई। रिपोर्ट के अनुसार, कैटी मिलर ट्रंप के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर की पत्नी हैं और ट्रंप प्रशासन में काम कर चुकी हैं। उन्होंने यह भड़काऊ पोस्ट किया, जिससे वाशिंगटन में चर्चाएं तेज हो गईं। यह भी पढ़ें- मादुरो से भी बुरा हाल होगा, ट्रंप ने वेनेजुएला की नई नेता को भी दी चेतावनी डोनाल्ड ट्रंप पहले ही ग्रीनलैंड को राष्ट्रीय सुरक्षा...