बिहारशरीफ, मई 24 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जदयू जिला महासचिव धर्मेंद्र कुमार ने सांसद कौशलेंद्र कुमार से पत्र लिखकर वेना रेलवे स्टेशन पर पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर (03201/03202) का ठहराव और रिजर्वेशन काउंटर शुरू करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इससे 15 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। वर्तमान में सुबह एक ट्रेन के बाद केवल श्रमजीवी एक्सप्रेस उपलब्ध है, जो महंगी और भीड़भाड़ वाली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रमजीवी एक्सप्रेस की देरी से पटना में चिकित्सा या मजदूरी के लिए जाने वाले लोग समय पर काम नहीं कर पाते और निराश लौटते हैं। रिजर्वेशन काउंटर न होने से लोगों को हरनौत या बिहारशरीफ जाना पड़ता है। उन्होंने तत्काल सुविधाएं शुरू करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...