वाराणसी, सितम्बर 2 -- वाराणसी। देश के जाने माने संस्कृत विद्वान और कई विश्वविद्यालय के कुलपति रहे प्रो. युगल किशोर मिश्र का सोमवार की रात निधन हो गया। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व वेद विभागाध्यक्ष के साथ ही वह प्रति कुलपति भी रहे। इसके अलावा जगतगुरू रामानंदाचार्य विश्वविद्यालय और राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में भी उन्होंने सेवाएं दीं। उनके निधन की सूचना पर संस्कृत जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...