प्रयागराज, फरवरी 28 -- महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान के वेद भूषण एवं वेद विभूषण के प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम और षष्ठ वर्ष की परीक्षाएं शुक्रवार को शुरू हो गईं। प्रयागराज मंडल के सभी 13 वेद विद्यालयों के 312 विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र श्रीस्वामी नरोत्तमानन्द गिरि वेद विद्यालय परमानंद आश्रम झूंसी बनाया गया है। केंद्र व्यवस्थापक ब्रजमोहन पांडेय ने बताया कि आधुनिक विषयों (संस्कृत, अंगेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, वैदिक साहित्य का इतिहास एवं भारतीय ज्ञान विज्ञान परम्परा) की लिखित परीक्षा पहली पाली सुबह आठ से 11 बजे तक और दूसरी पाली एक से चार बजे शाम तक होगी। वहीं वेद विषय ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद की मौखिक परीक्षा अलग-अलग समयानुसार परीक्षकों के पैनल के सामने कराई जाएगी। इसमें कंठस्थीकरण, स्वर ...