उन्नाव, जनवरी 4 -- गंजमुरादाबाद। क्षेत्र के गांव चीतेपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन रविवार को श्रद्धालु भक्तों ने कलश यात्रा निकाली। आयोजक रामकिशोर मिश्रा की अगुवाई में यात्रा गांव भ्रमण करती हुई कथा स्थल पर पहुंची। जहां विद्वान आचार्य ने विधि-विधान पूर्वक वेद मंत्रोच्चार के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कराया। सायंकाल नैमिष तीर्थ स्थित शक्ति धाम से पधारे महन्त सुरेश दास ने श्रीमद्भागवत कथा बखान किया। उन्होंने उपदेश दिया कि इस अमृत रूपी कथा के श्रवण से मानव सांसारिक मोह-माया से विरत होकर सहज ही भवसागर पार कर लेता है।इस यात्रा में राम भजन मिश्रा, जुगुल किशोर, पुनीत , रमाकांती , शालिनी, प्रीती , शीतल, कोमल , दयाशंकर, शिवबली लोधी आदि सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...