पीलीभीत, मार्च 4 -- बरखेड़ा क्षेत्र के गांव मसीत में वेद प्रचार महोत्सव एवं आर्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सेदारी की। बीसलपुर के गांव मसीत में आर्य सम्मेलन समारोह के पहले दिन सहसवान बदायूं से पधारी वेद विदुषी अलका आर्या ने गीत सारे नामों में हैं ओम् नाम प्यारा अपने मुखारविंद से सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर किया। वहीं लखनऊ से पधारे पंडित ओमप्रकाश शास्त्री ने गीत उठो आर्य वीरो ध्वजा ओम् की ले जगत को जगाने का अवसर यही है सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शाहजहांपुर से पधारे पंडित विजय देव नैष्ठिक ने परमात्मा के गुणों की व्याख्या करते हुए श्रोताओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन पंडित इंद्रपाल जिज्ञासु ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...