अमरोहा, जून 10 -- क्षेत्र के गांव बिकनी में मंगलवार को वेद प्रचार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के संयोजन में जगत सिंह आर्य के आवास पर आयोजन के दौरान मुख्य वक्ता सचिन आर्य ने कहा कि यज्ञ में प्रयुक्त समिधा जिन वृक्षों की होती है, उन्हें प्रकृति ने ऐसा बनाया है कि घी के संपर्क में उनके तथा सामग्री के दहन से उत्पन्न होने वाली गैस वातावरण में प्रतिक्रिया कर ओजोन लेयर को मजबूत करती हैं। बताया कि पर्यावरण शुद्धि का श्रेष्ठ मार्ग यज्ञ एवं हवन ही है। आयोजन में शामिल जिला सभा के प्रधान धर्मवीर आर्य, संयोजक श्री हेतराम सागर, पूर्व प्रधान ओमपाल आर्य, प्रदेश सभा के सदस्य ठाकुर सिंह, अमरोहा आर्य समाज के प्रधान नत्थू सिंह आर्य, खजान सिंह, नौबत सिंह, सुभाष दुआ, धर्मवीर भाटी, सुरेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, वीर सिंह, कुलदी...