लखीमपुरखीरी, जून 23 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। भारतीय बाल कल्याण संस्थान न कानपुर में 64 वें वार्षिक सम्मान समारोह में गोला के साहित्यकार वेद प्रकाश अग्निहोत्री को कीर्तिशेष बाबू किशोर चन्द कपूर किशोर विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्थान ने वेद प्रकाश अग्निहोत्री के बाल साहित्य लेखन, राष्ट्र सेवा तथा समाज निर्माण में किए गए योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। सम्मान पत्र मदन चन्द कपूर (कानपुर) के सौजन्य से प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गणेश प्रसाद गुप्त, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक मयूर ग्रुप तथा संस्थान के मुख्य संरक्षक ने अग्निहोत्री को सम्मानित करते हुए कहा कि बाल साहित्य समाज की बुनियाद को मजबूत करता है। इस अवसर पर संस्थान के महासचिव एसबी शर्मा ने बताया कि सम्मान प्राप्त करने वाले साहित्यकारों का चयन संस्थान द्...