मिर्जापुर, जुलाई 4 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद । मां विंध्यवासिनी देवी धाम में गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि गुरुवार को आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में देश-विदेश से पधारे वेदपाठी ब्राम्हणों ने वेदमंत्रों का पाठ किया। सामूहिक रूप से वेद मंत्रों के पाठ से विंध्यधाम का पूरा वातावरण दिव्य अध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। महर्षि संदीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान के वेदपाठी ब्राह्मणों की ओर से वेद मंत्रों के पावन पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तीनों लोकों से न्यायरी पतित पावनी विंध्य धाम में वेदपाठ करने के लिए पड़ोसी देश नेपाल, दक्षिणत भारत कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों से पधारे वेदपाठी ब्राह्मणों ने सामूहिक रूप से भगवती सूक्त के वाचन करते हुए जगत कल्याणी की आराधना की। वेद ध्वनि के साथ वा...