हापुड़, जनवरी 25 -- नगर के स्थित वेद क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को बसंत पंचमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संस्थापिका मिथलेश कंसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय प्रबंधक विपिन कंसल ने शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की जिससे पूरा परिसर भक्ति भाव से भर गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका संगीता शर्मा ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या स्वती कंसल ने बसंत पंचमी के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा अनुशासन और अच्छे विचार अपनाने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...