जमशेदपुर, अगस्त 12 -- जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने लोगों से वेदों के अध्ययन और अनुशीलन की अपील करते हुए कहा कि ऋषि-मुनियों की परंपरा को पुष्पित-पल्लवित करना समय की आवश्यकता है। सोमवार को उन्होंने साकची स्थित स्वर्णरेखा नदी तट पर नगर विकास विभाग के मद से निर्मित वेद अध्ययन अनुशीलन शेड का उद्घाटन किया। यह केंद्र धर्मरक्षिणी पौरोहित्य महासंघ की ओर से संचालित होगा, जहां सम्मानित विद्वान आने वालों को वेद शिक्षा देंगे। सरयू राय ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोगों को वेदों की शिक्षाओं और सनातन संस्कृति की गहराई से जानकारी दी जाए। आज धर्म को लेकर देश-दुनिया में कई तरह की स्थितियां हैं, ऐसे में वेद अनुशीलन केंद्र सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का मजबूत माध्यम बन सकता है। उन्होंने केंद्र के सुचारू संचालन का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी तरह ...