संभल, नवम्बर 13 -- चन्दौसी। ग्राम आदमपुर स्थित मणि वाले मंदिर पर बुधवार की सुबह मां काली की प्रतिमा की स्थापना विधि विधान से की गई । इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। आचार्यो द्वारा माता काली की मूर्ति की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई और मूर्ति स्थापना के पश्चात भंडारा किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने नाच गाने के साथ माता काली की शोभयात्रा पूरे गांव में निकाली और श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में ब्रजनारायन शर्मा, अभिषेक शर्मा, अभिनव शर्मा, अमित पाठक, रजनीश शर्मा, प्रवीण शर्मा, रमेश दत्त शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, श्रुति शर्मा, अनामिका शर्मा, आयुषी शर्मा, श्रेय पाठक आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...