मथुरा, नवम्बर 26 -- मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में 28-29 नवंबर को वेदों के व्यवहारिक अनुप्रयोग पर आधारित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। यह संगोष्ठी संस्कृति विश्वविद्यालय, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, श्री अरविंद सोसायटी तथा साक्षी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में होगी। उत्तर प्रदेश में इस विषय पर होने वाला यह पहला बड़ा अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम है। संगोष्ठी का उद्देश्य वेदों में निहित सनातन ज्ञान को आधुनिक जीवन, भारत के इतिहास, सतत विकास और आध्यात्मिक कल्याण के संदर्भ में समझना है। सम्मेलन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में स्कॉलर, शोधकर्ता, प्रैक्टिशनर और आध्यात्मिक लीडर भाग लेंगे और अपने-अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे कि आज के समाज में संतुलित एवं सार्थक जीवन के लिए वेदों का ज्ञान किस प्रकार उपयोगी हो सकता है। कार...