बागपत, अगस्त 17 -- नगर में आर्य समाज बड़ौत तथा आर्य समाज पट्टी चौधरान साप्ताहिक यज्ञों का आयोजन किया गया। जिसमें आर्य जनों द्वारा आहुति देकर समाज उत्थान की प्रार्थना की। इस दौरान विद्वानों ने वेद व उपनिषदों के अध्ययन के महत्व पर प्रकाश डाला। आर्य समाज बड़ौत द्वारा आयोजित यज्ञ में आर्य जनों ने आहुति दी। यहां आयोजित यज्ञ के ब्रह्मा समर भानु आचार्य तथा यजमान राजेन्द्र कुमार रहे। डा.ओमवीर आर्य ने बताया कि कहा कि वेदो में धर्म, विज्ञान, समाज और आध्यात्मिकता से लेकर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अचूक दिशा-निर्देश मिलते हैं। आर्य समाज पट्टी चौधरान द्वारा आयोजित यज्ञ के ब्राह्म वेदव्रत शास्त्री तथा यजमान जसवीर मलिक रहे। यहां पर समर भानु आचार्य ने कहा कि आर्य समाज का संदेश है कि वेद व गीता के प्रकाश से अपने जीवन तथा समाज को आलोकित करें। इस दौरान प्री...