उत्तरकाशी, जून 11 -- रामचन्द्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी की नमामि गंगे इकाई द्वारा बुधवार को नगर स्थित स्वामी वेदानंद वेद विद्यालय, कुटेटी में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही वेदों, पुराणों तथा नदियों की संस्कृति पर आधारित संगोष्ठी भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला गंगा समिति के अध्यक्ष एवं नमामि गंगे कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को गंगा स्वच्छता के माध्यम से संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सरल शब्दों में गंगा की महत्वता एवं उपयोगिता को समझाया। डॉ. रामधन नौटियाल ने नदियों की संस्कृति संरक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। योगाचार्य डॉ. दीपक भंडारी द्वारा छात्र-छात्राओं को योग एवं प्राणायाम की विभिन्न विधियां सिखाई ग...