हाजीपुर, अगस्त 5 -- महुआ,एक संवाददाता। प्रखंड की गौसपुर चकमजाहिद शंकरपुर में मां काली पिंडी की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को वेदोंचार और भक्ति गीतों के बीच की गई। इस मौके पर लोगों में भक्ति परवान रहा। यहां आचार्य द्वारा वेद मंत्र के बीच नव निर्मित गहबर में मां काली पिंडी की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। जिस मौके पर महिलाओं ने भक्ति गीत गाकर स्थल को भावमय बना दिया। सात दिवसीय चलने वाले यज्ञ को लेकर यहां लोगों में भक्ति सिर चढ़कर बोल रहा है। महिलाओं में तो आस्था और भक्ति चरम पर है। मां काली पिंडी स्थापना यज्ञ को लेकर गांव की बेटियां भी ससुराल से मायके पहुंची है और यज्ञ में सक्रिय सहयोग कर रही है। पिंडी स्थापना यज्ञ में युवक युवतियां और किशोर किशोरियां भरपूर सहयोग कर रहे हैं। मंगलवार को यहां 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ शुरू होगा। बुधवार को भगवान की झांकी...