लातेहार, नवम्बर 27 -- लातेहार प्रतिनिधि। वेदिक सोसाइटी ने घोषणा की है कि वह लातेहार जिले को अगले एक वर्ष के भीतर बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए सरकारी विभागों एवं कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ मिलकर व्यापक अभियान चलाएगा। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर संस्था जिले में स्कूलों, कॉलेजों, धार्मिक स्थलों, विवाह सेवा प्रदाताओं तथा पंचायतों व वार्डों के स्तर पर लक्षित रणनीति के तहत कार्य करेगी। वेदिक सोसाइटी, जो जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन नेटवर्क की सहयोगी संस्था है, देश के 451 जिलों में बाल विवाह उन्मूलन के लिए सक्रिय है और पिछले वर्ष में इस नेटवर्क ने एक लाख से अधिक बाल विवाह रुकवाए हैं। अकेले वेदिक सोसाइटी ने लातेहार में 264 बाल विवाह रोके हैं।बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूरे होने ...