प्रयागराज, मई 9 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। झूंसी स्थित परमानंद आश्रम परिसर स्थित श्री स्वामी नरोत्तमानंद गिरि वेद विद्यालय के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में शुक्रवार सुबह वेदाध्ययन शुरू करने से पहले नव-प्रवेशित बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार संपन्न हुआ। 'उपनयन संस्कार के दौरान सभी नवीन बटुकों आदित्य मिश्रा, अनुज तिवारी, आयुष्मान पाण्डेय, प्रखर मिश्रा, नन्दगोपाल मिश्रा, आयुष शुक्ला, रंजीत तिवारी, श्रीकृष्ण पांडेय ने भिक्षा ग्रहण की। विद्यालय के प्राचार्य ब्रजमोहन पांडेय ने कहा कि त्रैवर्णिक के मुख्य संस्कारों में सर्वप्रथम संस्कार 'उपनयन है। 'उपनयन होने पर ही त्रैवर्णिक बालक द्विज कहलाता है। यज्ञोपवीत धारण करने के पश्चात ही छात्र वेदाध्ययन कर सकता है। शास्त्रों के अनुसार इस संस्कार से ही बालक का विशुद्ध ज्ञानमय जन्म होता है। इस ज्ञानमय...