पिथौरागढ़, जुलाई 13 -- बेरीनाग। गणाई गंगोली के धपना निवासी वेदांस सिंह का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए चयन हुआ है। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय पिता नवल डोबाल व माता तारा डोभाल को दिया है। वेदांस के चयन पर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य चंदन बाणी,राजेंद्र उपाध्याय,दीनदयाल उपाध्याय,कुंदन मेहता,जसबीर डोबाल,शमशेर डोबाल,देवेंद्र मेहता,गोविन्द पंत ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...