बिजनौर, अप्रैल 23 -- सेंट मैरी स्कूल में कैबिनेट मेंबर 2025-26 का गठन किया गया। मनमोहक प्रार्थना नृत्य ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस बार के हेड बॉय वेदांश भारद्वाज और हेड गर्ल रितिका भारद्वाज को चुना गया। असिस्टेंट हेड बॉय आयुष अग्रवाल और असिस्टेंट हेड गर्ल तनीषा चौधरी होंगी। अल्फोंसा हाउस की कैप्टन अक्षरा पंडित होगी। वाइस कैप्टन अर्णव शेरावत और रिद्धि वशिष्ठ होंगी। कलाम हाउस के कैप्टन अभिमन्यु राणा होंगे और वाइस कैप्टन भव्य कौशिक और अनुष्का कौशिक होंगी। गांधी हाउस के कैप्टन पार्थ सिंह वाइस कैप्टन अजकह खान और अनंत कुमार होंगे। रानी मरिया हाउस की कैप्टन ओ‌‌णिक गुलाटी तथा वाइस कैप्टन ओवैस और धान्य चौधरी होंगी। इसके अलावा, जनरल सेके्रटरी धैर्य सिंह और खुशी लोचन को बनाया गया। ज्वाइंट सेक्रेटरी एमन आसिफ, ग्रेसी सिंह, आभास भारद्वाज और अवनी राण...