नोएडा, अगस्त 13 -- ग्रेटर नोएडा। थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित 8वीं हीरोज कप ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शहर के युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी वेदांत शर्मा ने अपना दमखम दिखाते हुए दो कांस्य पदक झटके है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 29 देशों के 4680 खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ आयोजित हुई। वेदांत ने पूम्से और फाइट दोनों इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया। कठिन मुकाबलों के बावजूद उन्होंने शानदार तकनीक और बेहतरीन रणनीति का प्रदर्शन करते हुए पदक पक्का किया। वेदांत शहर के सैनफोर्ट स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ते हैं। कोच समरेंद्र ठाकुर का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतना वेदांत के खेल करियर में एक अहम पड़ाव है। वहीं वेदांत ने जीत के बाद कहा कि यह पदक सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि पूरे भारत का है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...