गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- गाजियाबाद। वेदांत क्रिकेट एकेडमी में चल रहे चतुर्थ वेदांत कप में मंगलवार को वेदांत रेड ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेदांत ग्रीन पर 199 रन से बड़ी जीत दर्ज की। सक्षम तोमर को 67 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही टीम ने खिताब अपने नाम किया। वेदांत रेड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में छह विकेट पर 286 रन बनाए। सक्षम तोमर ने शानदार 67 रन की पारी खेली। हर्षित ने 61 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी वेदांत ग्रीन की टीम विरोधी गेंदबाजों के सामने 21.5 ओवर में मात्र 87 रन पर ही ऑल आउट हो गई। सक्षम ने 28 और आरव ने 12 रन बनाए। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...