गाज़ियाबाद, अगस्त 4 -- गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित वेदांत क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे वेदांत कप में सोमवार को वेदांत रेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेदांत ब्लू को 10 विकेट से मात दी। मैन ऑफ द मैच बने सक्षम ने पांच विकेट लिए। वेदांत ब्लू ने सोमवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम का यह निर्णय गलत साबित हुआ। पूरी टीम 13.5 ओवर में 58 रन बनाकर सिमट गई। देवांश ने 20 रन, दक्ष ने पांच रन बनाए। सक्षम तोमर ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। इसके जवाब में खेलने उतरी वेदांत रेड ने बिना कोई विकेट खोए 61 रन बनाकर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। वीर ने 40 रन और आदविक ने 21 रन बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...