गाज़ियाबाद, जून 26 -- गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित वेदांत क्रिकेट एकेडमी पर खेले जा रहे चतुर्थ वेदांत कप में वेदांत ग्रीन ने वेदांत रेड की टीम पर चार विकेट से जीत दर्ज की। हेतवीं शुक्ला को 76 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर वेदांत रेड ने पहले मैच में बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम 37 ओवर में 223 रन पर ऑलआउट हो गई। सक्षम ठाकुर ने 83 रन की बेहतरीन पारी खेली।अंश ने 37 रन बनाए।विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी में यश तोमर और सक्षम शर्मा को दो-दो विकेट मिला।224 रन के मिले लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी वेदांत ग्रीन ने 32 ओवर में छह विकेट पर 225 रन बनाकर विजय प्राप्त कर ली।हेतवीं शुक्ला ने दूसरी पारी में शानदार 76 रन की पारी खेल टीम को जीत के पार पहुंचाया। सुरजीत ने 35 और तनिष्क ने 27 रन बनाए। शिवांश औद वीर को दो दो विकेट ...