नई दिल्ली, जुलाई 15 -- अमेरिका की वायसरॉय रिसर्च ने वेदांता की वार्षिक आम बैठक (AGM) की आलोचना की है। उनका कहना है कि यह बैठक पूरी तरह से 'स्टेज मैनेज्ड' थी। निवेशकों के सवालों को न तो ठीक से प्रोत्साहित किया गया और न ही उनके सवालों का सार्थक जवाब दिया गया। दूसरी ओर, भारतीय प्रॉक्सी सलाहकार कंपनी इनगवर्न ने कहा है कि वेदांता समूह का ढांचा, जहां होल्डिंग कंपनियां अपनी सहायक कंपनियों से आने वाली नकदी का इस्तेमाल करती हैं, पूरी तरह वैध और आम बात है। उन्होंने कहा कि यह ढांचा खासकर पूंजी-गहन उद्योगों जैसे बुनियादी ढांचा, प्राकृतिक संसाधन और उपयोगिताओं में आम है। इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक इनगवर्न ने भारत के अडाणी समूह, टाटा समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा वैश्विक कंपनियों ग्लेनकोर और एंग्लो अमेरिकन जैसे उदाहरण भी दिए।शॉर्ट-सेलर रिपोर्ट्स ...