बोकारो, जनवरी 30 -- वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के तीरंदाज राहुल महतो को 44वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने को लेकर चयन किया गया है। बुढ़ीबिनोर गांव के राहुल महतो ने 10 से 17 फरवरी तक पश्चिम बंगाल के बोलपुर में होने वाली 44वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी यह उपलब्धि चैंपियन बनाने और जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में वेदांता ई एस एल तीरंदाजी अकादमी की निरंतर सफलता को दर्शाती है। एसएमजी प्लस 2 हाई स्कूल बिजुलिया में कक्षा 11 के छात्र राहुल चार सदस्यों के एक साधारण परिवार से आते हैं। जहां आर्थिक तंगी ने तीरंदाजी में उत्कृष्टता हासिल करने के उनके प्रयासों को कभी नहीं रोका। जून 2022 में अकादमी में शामिल होने के बाद से राहुल ने विशेष कोचिंग सेअप...