नई दिल्ली, जनवरी 7 -- वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और खनन क्षेत्र के दिग्गज अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का न्यूयॉर्क में अचानक हृदय गति रुकने से 49 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उद्योगपति ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और माउंट सिनाई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। परिवार को उम्मीद थी कि वे पूरी तरह स्वस्थ होकर लौटेंगे, लेकिन नियति ने कुछ और ही लिखा था। अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक हृदयविदारक पोस्ट में इस दुखद समाचार को साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को याद करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है।सोशल मीडिया एक्स पर अनिल अग्रवाल ने क्या लिखा? सोशल मीडिया एक्स अनिल अग्रवाल ने लिखा कि आज मेरे जीवन का सबसे काला दिन है। मेरे...