जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- एनसीएलटी कोलकाता बेंच ने वेदांता के रेज़ोल्यूशन प्लान को मंज़ूरी दे दी है, जिसके तहत वेदांता इन्कैब इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का 100 प्रतिशत अधिग्रहण करेगी। यह मंज़ूरी लगभग 25 वर्ष से लंबित कानूनी और परिचालन अनिश्चितता के बाद मिली है। योजना के अनुसार वेदांता 545 करोड़ में इन्कैब का अधिग्रहण करेगा, जिसे आंतरिक संसाधनों से वित्त पोषित किया जाएगा और आदेश के 90 दिन के भीतर अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस मंजूरी के साथ वेदांता को इन्कैब इंडस्ट्री के जमशेदपुर और पुणे संचालन को पुनर्जीवित करने, कॉपर एवं एल्युमीनियम वैल्यू-चेन में अपनी डाउन स्ट्रीम क्षमता बढ़ाने तथा लंबे समय से लंबित कर्मचारियों और हितधारकों के मुद्दों को स्थिर करने का अवसर मिलेगा। यह आदेश दिवालियापन प्रक्रिया से जुड़े सभी प्रमुख कानूनी अवरोधों को समाप्त कर...