नई दिल्ली, जनवरी 29 -- माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड का मुनाफा सालाना आधार पर 61 पर्सेंट बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में वेदांता को 5710 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में वेदांता को 3547 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वेदांता के शेयर गुरुवार को BSE में करीब 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 766.10 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को कारोबार के दौरान 770 रुपये पर भी पहुंचे और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। करीब 37% बढ़ा है वेदांता का रेवेन्यूवेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 36.9 पर्सेंट बढ़ा है। तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 23,369 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 17,063 करोड़ रुपये था। अग...