नई दिल्ली, अगस्त 20 -- वेदांता के लिए बुधवार बुरा दिन रहा। कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के मुख्य कारण कंपनी हैं, सेबी, सरकार और सुप्रीम कोर्ट से कंपनी को मिले झटके। वेदांता के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 2.56% गिरकर Rs.438.55 प्रति शेयर पर पहुंच गए।सरकार ने डीमर्जर पर उठाए सवाल एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने वेदांता समूह की प्रस्तावित डीमर्जर योजना पर सुनवाई सितंबर महीने के 17 तारीख तक के लिए टाल दी है। यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए "गंभीर आपत्तियों" के बाद लिया गया है। सरकार ने तर्क दिया कि इस योजना में महत्वपूर्ण जानकारियाँ छुपाई गई हैं, राजस्व को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है और देनदारियों (liabilities) को छिपाया गया है। सरकार का मानना है कि इससे उसके लिए वेदांता स...