नई दिल्ली, मई 18 -- दुनिया की कई कंसल्टिंग कंपनियों ने वेदांता लिमिटेड की कई क्षेत्रों में फैली 20 अरब डॉलर की विस्तार परियोजनाओं को लागू करने में रुचि दिखाई है। जानकारी के मुताबिक वेदांता जून तिमाही में कंसल्टिंग कंपनी का चयन करेगी। बता दें कि वेदांता अगले तीन साल में अपने परिचालन का महत्वपूर्ण विस्तार करने की योजना बना रही है। इसके तहत कंपनी चार इकाइयों- वेदांता एल्युमीनियम, तेल और गैस, बिजली, और लौह एवं इस्पात में पुनर्गठन कर रही है।क्या कहा वेदांता के अधिकारी वेदांता लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा- इसलिए, हमने एक वैश्विक रुचि पत्र (ईओआई) जारी किया है। इसपर हमें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हम कुछ सप्ताह के समय में पार्टनर का चयन कर लेंगे। कारोबार के विभाजन के बाद, हमारे पास कई सूचीबद्ध व्यवसाय होंगे। मिश्रा ने विस्त...