बोकारो, दिसम्बर 25 -- वेदांता लिमिटेड का शेयर बुधवार को एनएसई में कारोबार के दौरान Rs.599.80 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। दिन के कारोबार में शेयर में करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखी गई और यह अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर के आसपास बंद हुआ। पिछले एक महीने में वेदांता का शेयर लगभग 20 प्रतिशत चढ़ चुका है। शेयर में इस तेजी की मुख्य वजह कंपनी की कारोबार विभाजन योजना को लेकर बना सकारात्मक माहौल है, जिसे हाल ही में एनसीएलटी से मंजूरी मिली है। वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने सिल्वर को लेकर आशावाद जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा कि इस साल सिल्वर ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह जानकारी कंपनी के पीआरओ ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...