बोकारो, दिसम्बर 18 -- चंदनकियारी, प्रतिनिधि । वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के रैयत मजदूरों ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गिदटांड़ स्थित आएमएचएस गेट जाने वाले फोरलेन को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। मजदूर बीपीओ कैटेगरी में नियोजन, बकाया राशि के भुगतान और अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरना पर बैठे थे। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मांगें नहीं माने जाने पर चक्का जाम की चेतावनी दी गई थी। बताया जाता है कि प्रबंधन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं होने पर मजदूर बुधवार अहले सुबह करीब चार बजे फोरलेन पर उतर आए। सूचना मिलते ही सियालजोरी, चास मुफस्सिल, बनगड़िया समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रबंधन से वार्ता कर समाधान का प्रयास कराने की आश्वासन दी। काफी समझाने बुझाने के बाद शाम करीब चार बजे ...