चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- वेदव्यास संगीत नृत्योत्सव-2025 की तीसरी संध्या संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गई, जब भंज कला केंद्र परिसर में शास्त्रीय संगीत की मधुर ध्वनियाँ गूंज उठीं। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (संकार्य) विश्वरंजन पलाई ने बतौर मुख्य अतिथि संध्या के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर अध्यक्ष दीपिका महिला संघति (डीएमएस) नम्रता वर्मा सम्मानित अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुईं। इस अवसर पर कार्यपलक निदेशक (खान, ओजीओएम-सीएमएलओ) एम पी सिंह, डीएमएस की उपाध्यक्षाएँ प्रभाती मिश्र, डा. प्रतिज्ञा पलाई और रीता रानी, सहित आरएसपी के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं भंज सांस्कृतिक न्यास के न्यासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आरंभ गुरु बिनापाणी रथ के नेतृत्व में भंज कला केंद्र के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मधुर ओडिशी समूह गायन से हुआ। इसके बा...