मेरठ, अगस्त 27 -- वेदव्यासपुरी योजना में निर्माणनाधीन मेरठ मंडपम का निर्माण कार्य बंद करा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों को दूसरे दिन मेडा अधिकारी मनाने पहुंचे। किसानों ने मेडा अधिकारियों से साफ कह दिया कि जब तक उनके मुआवजे सहित अन्य लंबित मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। मेरठ विकास प्राधिकरण और किसानों के बीच 2015 में बढ़े प्रतिकर के अनुसार छोटे किसानों को प्लाट और अन्य को चेक देने पर समझौता हुआ था। दस वर्ष बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया। मंगलवार को किसानों ने मेडा पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वेदव्यासपुरी में बनाए जा रहे मेरठ मंडपम का काम बंद कराने की सूचना पर पहुंचे एमडीए अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। मेडा वीसी संजय मीणा से फोन पर वार्ता कराई लेकिन किसानों ने दो टूक कह दिया जब तक पुरा मु...